होली में रंग के दौरान तैनात रहेंगी एम्बुलेंस

लखनऊ


होली में रंग के दौरान तैनात रहेंगी एम्बुलेंस


108 व 102 एम्बुलेंस सेवा तैनात रहेगी


किसी भी घटना में तत्काल ऐंबुलेंस उपलब्ध कराने के लिए ख़ास तैयारी


विशेष ड्यूटी को देखते हुए कॉल सेंटर के अधिकारियों के अवकाश किये गए निरस्त


होली के दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष अलर्ट पर रखा गया


लखनऊ में 102 की 34 और 108 की 44 और 4 एएलएस एम्बुलेंस है जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में मौजूद रहेंगी